राजीव युवा मितान क्लब पवनी के तत्वधान में चल रहे छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल सम्पन्न हुआ
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत पवनी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का ही शानदार उत्साह देखने को मिला गया किसी को अपना बचपन याद आ गया तो कोई संस्कृति के रंगों को अनुभव कर रहा है वही राजीव गांधी युवा मितान क्लब पवनी के नेतृत्व में खेल मैदान में 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चला कबड्डी, रस्साकसी, गिल्ली डंडा,100 मीटर दौड़, लम्बी कूद,खोखो,पिटठुल,फुगड़ी, भवरा,बाटी कंचा, बिल्लस, किटकिटा, सखली, सहित विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें युवा,महिलाओं,और भारी संख्या में पवनी के ग्रामीण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, गोपाल साहू पत्रकार उपस्थित रहे राजीव गांधी युवा मितान क्लब पवनी के अध्यक्ष राजूलोचन यादव,उपाध्यक्ष सुनील आदित्य, सचिव वेदप्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुमन साहू, एव सदस्यगढ़, सुमित अग्रवाल, नितेश साहू,राजेश साहू,हेमलाल साहू,महेन्द्रपाल साहू,कमलेश साहू,मनोज साहू,देवानंद साहू,छोटेलाल कर्ष,चंद्रकला,प्रेमलता, विमला विश्वकर्मा, दलमती साहू,नीतू,सुशील साहू,कविता निर्मला लवकुमार,जयंती एव पवनी के शिक्षको का विशेष योगदान रहा जिसमे शासकीय बालक प्राथमिक शाला पवनी से श्री प्रकाश चंद साहू प्रधान पाठक, श्री पुरंदर सिंह दीक्षित सहायक शिक्षक ,श्री मुकेश कुमार घृतलहरे सहायक शिक्षक ,श्रीमती गीता देवांगन सहायक शिक्षक ,श्रीमती शैल कुमारी साहू सहायक शिक्षक, श्री अनिल कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी से श्री रात्रे सर प्रभारी प्राचार्य श्री पंचराम साहू व्याख्याता
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पवनी बृजलाल चंद्राकर प्रभारी प्राचार्य
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कन्या पवनी से श्री निल कुमार चेलक प्रधानपाठक श्री जे एल साहू शिक्षक ,श्रीमती रुकमणी दीक्षित शिक्षक , लक्ष्मी देहरी शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कन्या पवनी से श्रीमती चंद्रिका साहू प्रभारी प्रधान पाठक ,श्री टुकेश्वर लाल साहू सहायक शिक्षक, श्रीमती यूगेश्वरी साहू सहायक शिक्षक श्री बृजवानी सर सहायक संकुल समन्वयक बालक पवनी से श्री राम लाल साहू संकुल समन्वयक कन्या पवनी से श्री कोमल प्रसाद साहू