Breaking News
छत्तीसगढ़सरसीवा

सोहागपुर में धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया , बाजार चौक में रावण दहन किया

सोहागपुर में धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया , बाजार चौक में रावण दहन किया

सोहागपुर – हर साल शारदीय नवरात्रि के समाप्ति के बाद दशहरा मनाया जाता है इस त्यौहार को भी विजयादशमी भी कहते हैं । हर साल अश्वनी माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है । इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था इसीलिए विजयादशमी के अवसर पर श्रीराम के भक्त रावण उसके भाई कुंभकर्ण और

पुत्र मेघनाथ का पुतला जलाते हैं । और बुराई पर अच्छाई के जीत का जश्न मनाते हैं। हिंदू धर्म में दशहरा का बड़ा धार्मिक महत्व है नवरात्रि के दौरान भक्त घर के मंदिर और पूजा पंडालो में माता रानी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दसमी तिथि के दिन मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन किया जाता है। सोहागपुर में मंगलवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया जहा राम , लक्ष्मण , हनुमान का झांकी निकाला गया और बाजार चौक में रावण दहन किया गया ।

Back to top button