Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सोशल एक्टिविस्ट तरुण खटकर के प्रयास से पूजा गोंड को मिलेगा आधार कार्ड, सरकारी योजनाओ से रही वंचित औऱ परेशान

सोशल एक्टिविस्ट तरुण खटकर के प्रयास से पूजा गोंड को मिलेगा आधार कार्ड। आदिवासी महिला पूजा गोंड आधार कार्ड के बिना सरकारी योजनाओं से रही वंचित और परेशान।

 

सरकारी एवं गैर-सरकारी लगभग सभी तरह के काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है इसलिए घर से निकलते ही आजकल लोग आधार कार्ड रखना नही भुलते आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के पहचान के लिए प्रमुख दस्तावेज होता है और उसकी आवश्यकता जीवन भर पड़ती है लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव तहसील की पूजा गोंड के पास सालों से आधार कार्ड नही है वह अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सेवा केन्द्र एवं सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है फिर भी आधार कार्ड नही बना।आधार कार्ड नही होने के कारण पूजा गोंड को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला कार्ड महतारी वंदन, पेंशन योजना विवाह पंजीयन श्रम पंजीयन आदि सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है जिससे पूजा एवं उसका पति बहुत परेशान हैं।

राजनीतिक एवं सोशल एक्टिविस्ट तरुण खटकर विगत दिवस भटगांव विश्राम गृह पहुंचे थे वहां ग्रामीण इलाकों से आए भाई बहनों ने अपनी अलग अलग समस्याओ से उनको अवगत कराया था उसमें से एक समस्या पूजा गोंड के आधार कार्ड नही बनने का भी था । आधार कार्ड बनाने नियमों की जानकारी के आभाव में पूजा गोंड सालों से परेशान थी। यह कार्ड 18 से अधिक उम्र होने के कारण स्थानीय एवं जिला स्तर पर नही बन पा रहा था अब तरुण खटकर के प्रयास से पूजा गोंड को आधार कार्ड मिलेगा जिससे पूजा गोंड एवं उसके परिवार में हर्ष है । पूजा गोंड ने बताया कि उसका पति गोविंद कुमार और वह दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।आधार कार्ड नही होने के कारण सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित होना पड़ा। हमारे गांव के पास में रहने वाले कांग्रेस नेता आर के यादव को आधार कार्ड नही बनने की समस्या को बताया उसने मुझे खटकर भैया से मिलवाया। खटकर भैया ने मुझे रायपुर भेज कर आधार कार्ड बनाने की सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया अब मुझे आधार कार्ड के बनकर आने का इंतजार है।

Back to top button