सेजस विद्यालयों में रिक्त शिक्षकीय पदों के लिए 13 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
सेजस विद्यालयों में रिक्त शिक्षकीय पदों के लिए 13 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी द्वारा जारी आदेश के तहत सत्र 2022-23 हेतु जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अंग्रेजी/हिन्दी सेजेस विद्यालयों में शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर करने हेतु विभाग में कार्यरत शिक्षकों से 13 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़, खेलभांठा सारंगढ़ पिन कोड 496445 में पंजीकृत डाक के माध्यम से या कार्यालयीन समय में नियत तिथि को शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वा.आ.शा.आ.वि.का नाम जहां पद रिक्त है। इनमें 8 पद अंग्रेजी माध्यम से भरे जायेंगे। जिसके तहत व्याख्याता हिन्दी एवं संस्कृत 2-2 पद अग्रेजी माध्यम भटगांव एवं सरसीवा, व्याख्याता रसायन 1 पद अंग्रेजी माध्यम बिलाईगढ़, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान 2 पद अंग्रेजी माध्यम सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़, सहायक शिक्षक कला संकाय 1 पद अंग्रेजी माध्यम भटगांव में रिक्त हैै। इसी तरह 57 पद हिन्दी माध्यम से भरे जायेंगे। इनमें प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भटगांव एवं सरसीवा में 2 पद, व्याख्याता हिन्दी भटगांव एवं सरसीवा में 6 पद, व्याख्याता अंग्रेजी भटगांव एवं सरसीवा में 5 पद, व्याख्याता संस्कृत सरसीवा में 2 पद, व्याख्याता गणित भटगांव एवं सरसींवा में 3 पद, व्याख्याता भौतिकी भटगांव में 2 पद, व्याख्याता रसायन भटगांव एवं सरसींवा में 3 पद, व्याख्याता अर्थशास्त्र भटगांव में 1 पद, व्याख्याता वाणिज्य भटगांव एवं सरसींवा में 3 पद, व्याख्याता राजनीति विज्ञान भटगांव, सरसीवा एवं बिलाईगढ़ में 3 पद, व्याख्याता इतिहास भटगांव एवं सरसीवा 2 पद, व्याख्याता भूगोल भटगांव, सरसीवा एवं बिलाईगढ़ में 3 पद, व्याख्याता कृषि भटगांव में 2 पद, व्याख्याता व्यावसायिक अध्ययन सरसींवा में 3 पद, शिक्षक अंग्रेजी, संस्कृत एवं गणित के लिए भटगांव एवं सरसींवा में 2-2 पद, शिक्षक विज्ञान भटगांव, सरसींवा एवं बिलाईगढ़ में 3 पद, शिक्षक सामाजिक विज्ञान भटगांव एवं सरसींवा में 2 पद, व्यायाम शिक्षक भटगांव में 1 पद, कम्प्यूटर शिक्षक सरसींवा में 1 पद तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोग शाला) भटगांव में 3 एवं सरसींवा में 1 पद रिक्त है।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ कार्यालय में संपर्क कर सकते है।