Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़धोबनी

सूर्य नगर धोबनी में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुऐ भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े

सूर्य नगर धोबनी में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े

धोबनी – आंचल में कार्तिक माह के प्रारंभ होते ही अखंड नवधा रामायण का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है। और लोग श्रीराम कथा आराधना में लीन है। और क्षेत्र में भक्ति मय माहौल है। इसी कड़ी में सूर्य नगर धोबनी में आयोजित अखंड नवधा रामायण में। विधानसभा बिलाईगढ़ के भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस एमडी ) शामिल हुए उन्होंने श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र व ग्राम वासियों के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति व श्रधालुओं को अखंड नवधा रामायण के आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सब प्रभु श्री रामचंद्र जी की भक्ति आराधना सेवा में लगे हैं। भगवान अवश्य आप सबकी मनोकामना पूर्ण करेंगे आपके आशीर्वाद से विधानसभा बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से मुझे विधायक प्रत्याशी घोषित किय गया आने वाले 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव है। आप सभी का आशीर्वाद से विधानसभा बिलाईगढ़ में भाजपा को एक बार आशीर्वाद दीजिए।

Back to top button