Breaking News
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

सूचना का अधिकार पर 1 अक्टूबर को कार्यशाला

सूचना का अधिकार पर 1 अक्टूबर को कार्यशाला

बलौदाबाजार 30 सितम्बर 2022/सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में कल एक अक्टूबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को कार्यशाला में अधिनियम कीे विभिन्न प्रावधानों की बारीकियां बताई जायेंगी।

मुख्य सचूना आयुक्त श्री एम.के.राऊत प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्तगण श्री अशोक अग्रवाल, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री धनवेन्द्र जायसवाल और आयोग के संयुक्त संचालक धनंजय राठौर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के संबंध में जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को जानकारी देंगे ।
मुख्य राज्य सूचना आयुक्त और आयुक्तगण जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी की सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करेंगे और जनसूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के प्रश्नों का जवाब देंगे। कलेक्टर श्री बंसल ने जिले के सभी जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में हिस्सा लेने के निर्देश दिये हैं।

 

Back to top button