सारंगढ़ रेल लाइन की मांग लेकर सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन सारंगढ़ की जनता के रेल लाइन की मांग पर सांसद की चुप्पी के विरोध में भारत माता चौक पर एकत्रित हुऐ कांग्रेसी
सारंगढ़ रेल लाइन की मांग लेकर सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
सारंगढ़ की जनता के रेल लाइन की मांग पर सांसद की चुप्पी के विरोध में भारत माता चौक पर एकत्रित हुऐ कांग्रेसी
वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ युवा कांग्रेस एनएसयूआई के नेता रहे उपस्थित।
सारंगढ़ के जनता के हक के लिए संघर्स करना मेरा पहला कर्तव्य है और रेल लाईन सारंगढ़ की जनता का अधिकार है – उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़
सारंगढ़ रेल लाइन के मुद्दे पर सांसद महोदया की चुप्पी उनकी निष्क्रियता और सारंगढ़ के जनता के प्रति उदासीनता है – अरुण मालाकार
सारंगढ़ के जनता के हक के लिऐ रेल लाईन की मांग पर होगी अब आर पार की लड़ाई – शुभम बाजपेयी
सारंगढ़ – युवा कांग्रेस सारंगढ़ के नेतृत्व में रेल लाईन मुद्दे पर सांसद की निष्क्रियता के खिलाफ आज कांग्रेस जनों ने हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया जिसमे प्रमुख रूप से विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार पुरुषोत्तम साहू संजय दुबे गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे विष्णु चंद्रा सरिता गोपाल विनोद भारद्वाज राकेश तिवारी संकर चंद्र दामोदर देवांगन महेंद्र गुप्ता,गुरभेज सिंह छाबड़ा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू,उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष शुभम
बाजपाई एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा विधानसभा महासचिव श्री हर्ष यादव ,विधायक प्रतिनिधि बाबू स्वर्णकार,हेमंत चंद्रा,इंद्रजीत मेहरा, रामसिंह ठाकुर राहुल बंजारे आशीष नंदे,रामेश्वर चंद्रा शाहजहान बेग मयंक पटेल नवीन यादव धनेश, मिथलेश गोस्वामी योगेश सोनवानी योगेश मनहर रोशन मिश्रा अविरल यादव राजेंद्र वारे अमर जांगड़े,साहिल भारती,विकाश मालाकार,संस्कार बंसल आता यादव,नावेद खान,राजा गोस्वामी, केशव टंडन,सागर दीवान,गजानंद काटे,राकेश महंत, आशु ठाकुर,हेमंत चौहान,सिद्धू गोपाल,रूपेंद्र दास,साहिल देवांगन,डेविड कुर्रे आदि उपस्थित रहे