सारंगढ़ में 27 अगस्त को जिला पंचायत संसाधन केंद्र नवीन भवन का होगा लोकार्पण
सारंगढ़ में 27 अगस्त को जिला पंचायत संसाधन केंद्र नवीन भवन का होगा लोकार्पण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शीघ्र ही जिला पंचायत का गठन भी हो जायेगा, जिसका अधिसूचना प्रकाशन जारी हो चुका है। यह खुशी की बात है कि जिला पंचायत के अस्तित्व में आने के पूर्व स्वयं का भवन तैयार हो गया है,जिसका जिला पंचायत संसाधन केंद्र नवीन भवन सारंगढ़ का लोकार्पण होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन वित्त वाणिज्य कर , आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, विशिष्ट अतिथि के आसंदी पर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े की गरिमामय उपस्थिति में खेलभांठा मैदान कार्यक्रम स्थल सारंगढ़ में 27 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे होने जा रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर धर्मेंद्र साहू ने आम व खास सभी से निवेदन किये है कि इस भवन के लोकार्पण समारोह के मधुर बेला में अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।