सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम की तत्परता से चिरायु योजना के तहत 10 माह की नन्हीं बच्ची आरुषि के दुर्लभ जन्मजात हॄदय रोग का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में होगा…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम की तत्परता से चिरायु योजना के तहत 10 माह की नन्हीं बच्ची आरुषि के दुर्लभ जन्मजात हॄदय रोग का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में होगा…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – चिरायु योजनान्तर्गत जन्मजात दुर्लभ बीमारियों का इलाज बड़े बड़े महानगरों में निःशुल्क सम्भव है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ की चिरायु टीम अपने दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आंगनबाड़ी केंद्र भंवरपुर (दानसरा) गयी थी। जहाँ 10 माह की बच्ची आरुषि को गम्भीर हृदय रोग से ग्रसित पाया जिसके होंठ व नाखून में हल्का नीलापन नज़र आ रहा था, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए चिरायु टीम ने मेडिकल कॉलेज रायपुर रिफर किया।जहाँ ईको-कार्डियोग्राफी जांच के बाद एक दुर्लभ हृदय की बीमारी ट्रांस्पोजिसन ऑफ ग्रेट आर्टरी (टी.जी.ए.) बताकर फिर उसे एम्स रायपुर रिफर कर दिया गया। वहां से भी उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता को देखते हुए अन्यत्र रिफर कर दिया गया।
सारंगढ जिला कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन व जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल चेन्नई से इलाज कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल खरे ने परिजन और अपोलो अस्पताल चेन्नई से आपसी सामंजस्य स्थापित किया तत्पश्चात इस दुर्लभ जन्मजात बीमारी के इलाज व ऑपरेशन में अस्पताल प्रबंधन ने 4 लाख की लागत राशि का खर्च होना बताया, जिसे चिरायु योजना के तहत स्टेट कन्सलटेंट व स्टेट नोडल एजेंसी रायपुर (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अथक सहयोग से मंजूरी मिली है।कल नन्हीं आरुषि अपने माता-पिता के साथ अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल चेन्नई के लिए रवाना होगी और जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में ही इलाज व ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी।
इस पुनीत कार्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ़. आर. निराला, डॉ. एस. के. खुटे (मेडिसिन विशेसज्ञ), डॉ. आर. एल. सिदार (बी.एम.ओ.), श्री एन. एल. इजारदार (डी.पी.एम.), डॉ. प्रभुदयाल खरे (जिला नोडल अधिकारी चिरायु), योगेश चन्द्रा (फार्मासिस्ट) व समस्त चिरायु टीम का सहयोग रहा, सभी ने इस नन्ही बच्ची के जल्द व उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
चिरायु टीम चिरायु संस्थान जिला कलेक्टर सारंगढ़ डॉ.फरिहा आलम डॉ. आर. एल. सिदार (बी.एम.ओ.) डॉ. एस. के. खुटे (मेडिसिन विशेसज्ञ) डॉ. प्रभुदयाल खरे (जिला नोडल अधिकारी चिरायु) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ़. आर. निराला योगेश चन्द्रा (फार्मासिस्ट) श्री एन. एल. इजारदार (डी.पी.एम.)