Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरमकेला में होगा धान बोनस वितरण समारोह

*जिले में सुशासन दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम*

सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में होगा धान बोनस वितरण समारोह

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय सुशासन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला, जनपद और ग्राम पंचायत मुख्यालय में सुबह 10 बजे से अटल चौक पर या चित्र के समक्ष अटल जी की पूजा, सुशासन संकल्प लिया जाएगा। जिले के विभिन्न स्थानों में शाम को काव्य पाठ किया जाएगा। सुशासन दिवस से ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम शुरुआत किया जाएगा, जो एक सप्ताह तक निरंतर होगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस से जुड़कर राज्य भर के संबंधित किसान को दो वर्ष का धान उत्पादन प्रोत्साहन (बोनस) राशि डीबीटी भुगतान करेंगे। यह वर्चुअल कार्यक्रम सारंगढ़ के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, बरमकेला के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में और बिलाईगढ़ के शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

Back to top button