Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की हेल्प लाईन एवं टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार

सारंगढ़ जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की हेल्प लाईन एवं टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में दिव्यांगजों, वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ / पुनर्वास, आपातकालीन सेवांए, आवश्यक परामर्श, शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न योजन/कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इस संबंध में इनके आवश्यकताओं व सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प, रायपुर द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से हेल्पलाईन नम्बर- 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 प्रारंभ किया गया है। जिसका सारंगढ़ जिला के संवेदनशील पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग तथा नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी चौकी/थाना प्रभारियों को व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

 

Back to top button