सारंगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में उर्मिला प्रदीप यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन

सारंगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में उर्मिला प्रदीप यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन
सरसीवा – सारंगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और समर्थक उनके प्रचार अभियान में शामिल हुए। जिस गाँव में प्रचार के लिए जा रहे है। वहा के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर उर्मिला प्रदीप यादव को जनता का भर पुर आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है।
उर्मिला प्रदीप यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि कई गांवों में सड़क, नाली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी लम्बे समय से बनी हुई है। उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा , जनता को आश्वस्त किया कि वे जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। क्षेत्र में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उर्मिला प्रदीप यादव को।