Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

सांसद प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने गिरौदपुरी दर्शन कर क्षेत्र में किया जनसंपर्क

सांसद प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने गिरौदपुरी दर्शन कर क्षेत्र में किया जनसंपर्क

बिलाईगढ़ :- लोकसभा चुनाव 2024, जांजगीर लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने गिरौदपुरी पहुँच कर बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लिया साथ शक्ति विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, छाया विधायक डॉ. दिनेश लाल जांगड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, जिला मंत्री रामनारायण देवांगन, मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, जिला पंचायत सदस्य सरिता भारती,आईटी सेल जिला संयोजक सतीश रात्रे, महामंत्री हेतराम साहू, राधा राकेश, लोकनाथ साहू, संतोष सुलतान, सुकदेव साहू, संजय सोनवानी, राजेश बारटे, संतोष साहू, देवानंद मार्कण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारीगण कार्यकर्त्तागण ने बिलाईगढ़ विधानसभा के टुंड्री, छिर्रा, पवनी, बिलाईगढ़, बेलटिकरी, चुरेला और नगर पंचायत भटगांव मे जनसंपर्क किया। जहां जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े जब नगर भटगांव पहुंची तो उनका आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। तो वही नगर के बस स्टैंड मे मंच बन गया था जहां लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने सर्वप्रथम डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूवात किया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोकसभा प्रत्याशी को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किये।

वही भाजपा प्रत्याशी श्रीमति कमलेश जांगड़े ने कहा कि मैं आपकी सेवक हूं, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता को कभी भी मुझसे शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मैं 24 घंटे क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगी। सांसद बनने के बाद जनता का घर ही मेरा घर होगा। हर मतदाता मेरे परिवार का सदस्य है। वही श्रीमती कमलेश जांगड़े ने आगे कहा कि मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के सहयोग से जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र को विकास की नई राह पर ले जाउंगी। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता उनकी सादगी से काफी प्रभावित हो रही है। उक्त बात सांसद पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने गिधौरी, गिरौदपुरी, टुण्ड्रा, कुम्हारी, टुंडरी, छिर्रा, पवनी, नगर बिलाईगढ़, बेलटिकरी, चुरेला, नगर पंचायत भटगांव में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से कही। साथ ही क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मोदी की गारंटी विष्णुदेव का सुशासन मे हितग्राही ले रहे कई योजनाओ का लाभ :- दिनेश जांगड़े

जहां छाया विधायक दिनेश लाल जांगड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है और मोदी की गारंटी को हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और मोदी जी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय का सुशासन मे कई हितग्राही उनके योजनाओ का लाभ ले रहे है, अब समय कम है भारतीय जनता पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता कमर कस ले और आज से ही हर गांव हर घर मे मोदी जी के पछ मे समर्थन जूटाना चालू कर देवे। मोदी जी के विकसित भारत संकल्प का सपना को साकार करे। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे जाकर लोगो को बताये और कमल फूल छाप मे बटन दबाने के लिए लोगो से अपिल करे।

Back to top button