Breaking News
छत्तीसगढ़धोबनीपावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान

सरस्वती साइकिल योजना से बेटियो क़ी शिक्षा क़ी राह हुई आसान

प्रहलाद साहू /पावर न्यूज़

धोबनी – (पावर न्यूज़ )निःशुल्क सायकिल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत है। उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा तथा छात्र को कक्षा 9 वीं में प्रथम

प्रवेश पर एक ही बार लाभ मिलेगा अर्थात कक्षा 9 वीं में पुनः प्रवेश लेने पर उसे सायकिल की पात्रता नहीं होगी। आज दिनांक 13/08/24 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोबनी में कक्षा 9 वीं के 66 बालिकाओं को सायकिल वितरण किया गया । साइकिल मिलने से

बालिकाओं के चेहरे पर प्रसन्नता थी । इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष तोषण लाल साहू , योगेश्वर साहू , जितेंद्र साहू , हरिहर साहू रोहित साहू , भीष्म देव साहू , शिव प्रसाद साहू अरुण मानिकपुरी और विद्यालय के स्टाप उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

 

Back to top button