Breaking News
Power Newsपावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर सुहागपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रहलाद साहू /शब्द पावर

सोहागपुर – बचपन से किताबें पढ़ने के शौकीन राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में 5 सितंबर 1888 को हुआ था साधारण परिवार में जन्मे राधा कृष्ण का बचपन की तिरुतनी एवं तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों पर बिता। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सोहागपूर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद साहू व स्टाप मिलकर सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर उसको अगरबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। सभी बच्चों को संबोधित करते हुए गुरु के महत्व के बारे से बच्चों को बताया औऱ कहा की माता – पिता , गुरुजनों का हमेशा आदर करना चाहिए। हम जीवन में कितना भी तरक्की कर ले उसका श्रेय माता-पिता और गुरु जनों को जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने आचार्य , दीदीयों को उपहार स्वरूप पेन और गिफ्ट भी दिए इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के हेमलता साहू ,शशि प्रभा तिवारी , टूकेश्वरी साहू , राजेश्वरी श्रीवास, यशोदा साहू , प्रीति पटेल , तुलसी साहू , कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Back to top button