Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

सोहागपुर – सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर विद्यालय के  वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार कों घोषित किया गया। शिखर शिक्षा समिति सोहागपुर के अध्यक्ष चितरंजन साहू

ने सभी बच्चों कों शुभकामनाएं दिये। कक्षावार बच्चों का परिणाम कक्षा – अरुण में दीक्षा साहू प्रथम , कक्षा उदय दीपांशु टंडन प्रथम , कक्षा – प्रथम विन्दु यादव प्रथम ,मयंक साहू द्वितीय ,तानिया साहू, सोनाक्षी पटेल तृतीय ,कक्षा-  द्वितीय भावेश टंडन प्रथम, तान्या पटेल द्वितीय ,निर्मला साहू तृतीय , कक्षा – तृतीय में धनराज दास मानिकपुरी प्रथम , तृती केवट द्वितीय ,करन निषाद तृतीय , कक्षा- चतुर्थ मुकेश पटेल प्रथम , लक्की पटेल द्वितीय , श्रुति सिदार तृतीय , कक्षा – पंचम में हिमांशी साहू प्रथम , हिना पटेल द्वितीय, राधिका पटेल तृतीय , कक्षा – षष्ठ नीता साहू प्रथम , देविका मानिकपुरी द्वितीय ,हिना साहू तृतीय , कक्षा – सप्तम राहुल पटेल प्रथम , साधना मानिकपुरी द्वितीय, आकाश पटेल तृतीय, कक्षा – अष्टम से मोनिका तिवारी प्रथम , लकेश्वर सिदार द्वितीय, ललित तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किये। विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ सभी कों शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद साहू , हेमलता साहू, शशिप्रभा तिवारी , पिंकी साहू , टूकेश्वरी साहू, राजेश्वरी श्रीवास , यशोदा साहू, मनीषा साहू उपस्थित रहे।

 

 

 

Back to top button