Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलासपुर

सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ बिलासपुर कोनी में आयोजित प्रांत स्तरीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण…..

बिलासपुर/ सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ बिलासपुर कोनी में आयोजित प्रांत स्तरीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग छठवें दिन विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डाॅ आनंद राव, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत के सह सचिव सुदामा राम साहू ,वर्गाधिकारी सहदेव राम साहू के प्रमुख आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव ने कहा कि प्रत्येक संस्था का एक लक्ष्य होता है उसी प्रकार हमारे संगठन का लक्ष्य है जिसे सभी को समझना आवश्यक है।
हमारा लक्ष्य ऐसी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है ,अर्थात ऐसी शिक्षा प्रणाली का जो पूरे देश में भाव निहित हो जिससे ऐसी युवाओं का निर्माण हो सके जिसके अंदर राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत हो,और देश के लिए समर्पित हो सके अर्थात हिन्दु संस्कृति को स्वाभिमान के साथ अपनाने वाला होना चाहिए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अर्थात राष्ट्रीय हित में निहित सभी बातों पर समर्पित भाव वाला होना चाहिए,शारीरिक अर्थात स्वस्थ शरीर प्राणिक अर्थात स्वयं के अंदर आत्मविश्वास को जगना, मानसिक–मन का संपूर्ण विकास करना जो सही या गलत को पहचान सके। बौद्धिक दक्षता का विकास करना ताकि स्वयं से निर्णय लेने की क्षमता का विकसित हो सके।आध्यात्मिक अर्थात सभी प्राणियों में सकुशलता का प्रतिरूप देखना तथा किसी भी प्राणी के लिए दुर्भाव नहीं होना। वर्तमान चुनौती अर्थात जीवन मूल्य में गिरावट हो रही है उसकी सामना करने वाला होना चाहिए किसी का समस्या का समाधान त्वरित रूप से करने वाला व्यक्ति निर्माण करना ,गांव झुग्गी झोपड़ी व जंगलो में रहने वाले लोगों की सुख दुख की चिंता करने वाला तथा समाज में फैले हुए विभिन्न कुरीतियों, सामाजिक कठिनाइयां को दूर करने वाला था शोषण से मुक्त करने वाला और अपने आसपास समाज में संस्कृत वातावरण तैयार करने वाला लोगों की प्रति मन में समर्पण का भाव पैदा करने वाला चाहिए। ऐसे व्यक्ति का निर्माण करना ही हमारा लक्ष्य है”।
कार्यक्रम में सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ की प्रांतीय सचिव पुरंदन कश्यप प्रांत प्रमुख संतोष निषाद ,सह प्रांत प्रमुख चिंताराम साहू, वर्ग प्रमुख जगदीश यादव बौद्धिक प्रभारी शालिकराम रजक सह बौद्धिक प्रभारी दीनदयाल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button