बिलाईगढ़ – सरसीवा में आयोजित राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो को पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने हेतु शुरू किया गया हैं छत्तीसगढ़ी ओलंपिक जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरसीवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, जनपद उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सरपंच नीतीश बंजारे, ताराचंद देवांगन, वीरेंद्र जायसवाल सहित अनेक छात्र छात्राएं एवम स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – दीपक खटकर