सरसीवां पुलिस की कार्यवाही जोगेसरा के आरोपी से ,48,लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
सरसीवां –नवगठित जिला मुख्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दिशा-निर्देश प्राप्त होने से मुखबीर की सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना सरसीवां के नये प्रभारी के द्वारा ग्राम जोगेसरा में आरोपी लक्ष्मीकांत रात्रे पिता वकील रात्रे उम्र २६ साल ग्राम जोगेसरा थाना सरसीवां के कब्जे से 48,लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 9600 रूपया जप्त कर विधिवत थाना सरसीवां में अपराध क्रमांक 352/23धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।।