सम्मान निधि बढ़ाने किसानों का डाटा नहीं दे रही भूपेश सरकार- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कहा कि केन्द्र सरकार किसानों सम्मान निधि में 2 हजार के बढोतरी करना चाहती है लेकिन वर्तमान की भुपेश सरकार किसानों का सही डाटा नही दे रही है। सही डाटा नही होने के कारण योजनाओं के क्रियांवयन में परेशानी हो रही है तो वहीं किसान भी अपने हकों से वंचित हैं। यह सरकार अपने अंतिम दिनों की ओर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार का जाना तय है। इस सरकार ने सबसे ज्यादा यदि किसी के साथ छल किया है तो वह किसान ही है। जिस प्रकार के किसानों के नाम से फर्जी ऋिण चढाए गए हैं और किसान परेशान हुए हैं वह किसी से छिपा नही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के युवा नेता और कद्ावर नेतृत्व दिनेश लाल जांगडे के द्वारा कही गई।