छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
सम्बंधित पटवारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करें प्रभारी राजस्व निरीक्षक – कलेक्टर धर्मेश साहू
संबंधित पटवारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करें प्रभारी राजस्व निरीक्षक : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने किसानों, जिले के नागरिकों, स्कूली बच्चों आदि के जरूरी कार्यों को मद्देनजर सभी प्रभारी राजस्व निरीक्षक (आर आई) को निर्देशित किया है कि वे संबंधित पटवारी के कार्यालय में उपस्थित होकर जनता के कार्यों को प्रतिदिन करें। कलेक्टर ने कहा है कि सभी राजस्व निरीक्षक जिले के जनता, नागरिकों को पटवारी संबंधी नकल, नक्शा, पटवारी प्रतिवेदन जैसे कार्य तत्काल उपलब्ध कराएं। उल्लेखनीय है कि किसानों को कृषि के खाद बीज के साथ साथ पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं के लिए पटवारी संबंधित कार्य जुड़े होते हैं। इसी प्रकार स्कूली बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए भी पटवारी प्रतिवेदन जरूरी है।