Breaking News
सरसीवासारंगढ़-बिलाईगढ़

संकुल स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिता बम्हनपुरी में संपन्न हुआ

संकुल स्तरीय खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिता बम्हनपुरी में सम्पन्न हुआ

सरसीवा – संकुल स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक समारोह विद्यालय बम्हनपुरी ( जोगेसरा ) में संपन्न हुआ संकुल सरसीवा के 08 विद्यालय के भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार के खेल जिसमें कबड्डी खो-खो एथलेटिक्स गेंड़ी ,फुगड़ी

एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में भाग लिए ॥संकुल स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में संकुल सरसीवा के अन्तर्गत आने वाले 08 विद्यालय सोहागपुर , धोबनी , मोहतरा , पिपरभावना , रायकोना , बालपुर , झुमका बम्हनपुरी विद्यालय से सहभागिता किया जिसमें भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार के खेल जिसमें कबड्डी खो-खो एथलेटिक्स गेंड़ी ,फुगड़ी एवं बौद्धिक प्रतियोगिता बाल वर्ग से सहभागिता किये जिसमे समापन के अवसर पर अतिथि के रूप में यादराम मल्होत्रा कार्यक्रम में शामिल हुऐ और विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किये इस अवसर पर ग्राम पंचायत जोगेसरा के सरपंच भी उपस्थित रहे।

Back to top button