शिक्षक बनने 7 हजार से अधिक युवाओं ने दी परीक्षा , 2045 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
शिक्षक बनने 7 हजार से अधिक युवाओं ने दी परीक्षा , 2045 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
बलौदाबाजार 10 जून/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शनिवार10 जून 2023 को आयोजित शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिले के 7568 अभ्यर्थी शामिल हुए वहीं 2045 ने परीक्षा नही दी। दो पाली में आयोजित शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 9613 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथम पाली में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 बजे से 12:15 बजे तक किया गया जिसमें 3 हजार 454 उपस्थित व 914 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 4368 ने पंजीयन कराया था। द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 :15 बजे तक आयोजित साहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4 हजार 114 अभ्यर्थी शामिल हुए एवं 1131 अनुपस्थित रहे। सहायक शिक्षक के लिए 5245 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम पाली में शिक्षक भर्ती के लिए 12 एवं द्वितीय पाली में सहायक शिक्षक के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।