Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद के  बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया गया 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद के  बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया गया

आपको बता दें कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा बड़ी पहल जहां बेटियों के सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण योजना संचालित कर रही हैं जिस के तत्वधान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर एल जयसवाल एवं बीआरसीसी श्री टी आर घृतलहरे जी विकासखंड कसडोल के सभी हाई हायर एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कराटे का प्रशिक्षण कराया जा रहा है

आपको बता दें कि यह बड़ी खबर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद का है जहां सैकड़ों की संख्या में बालिकाओं ने कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं कराटे प्रशिक्षक सुश्री नेहा कश्यप एवं सुश्री शबाना बानो मैडम द्वारा पिसीद स्कूल में कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है

वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद के प्राचार्य श्री परमेश्वर जयसवाल जी का कहना है की आत्मरक्षा हेतु शासन के द्वारा कराटे प्रशिक्षण बालिकाओं को प्रदान किया जा रहा है यह बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगा उनके जीवन में। आज असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन हो रहे अत्याचार से जुझने के लिए काफी उपयोगी होगा यह कराटे का प्रशिक्षण जिससे अपने आप की सुरक्षा कर सकें ऐसा हमें उम्मीद है और हमारे विद्यालय में बहुत अच्छा ढंग से कराटे का प्रशिक्षण चल रहा है मैं धन्यवाद देना चाहूंगा माननीय कलेक्टर महोदय श्री रजत बंसल सर जी को जो अपने नेतृत्व में यह आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण योजना को संचालित करा रहे हैं वही धन्यवाद देना चाहूंगा श्री धनीराम निराला जी मुख्य कराटे प्रशिक्षक कसडोल को जिन्होंने हमारे विद्यालय में कराटे प्रशिक्षक भेजकर बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं

जिला प्रशासन का बड़ी पहल देखने को मिल रहा है जहां कलेक्टर श्री रजत बंसल जी अपने नेतृत्व में बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण संचालित करा रहे हैं

विकासखंड कसडोल से कराटे ब्लॉक प्रभारी सेंसाई धनीराम निराला द्वारा सभी स्कूलों में कराटे प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर सभी स्कूलों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे सभी बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकें

Back to top button