शक्ति केन्द्र धोबनी में भारत रत्न अटल बिहारी जी के जन्मदिन को भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
शक्ति केन्द्र धोबनी में भारत रत्न अटल बिहारी जी के जन्मदिन को भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
धोबनी – शक्ति केंद्र धोबनी के बूथ क्रमांक 344 व 345 में मान.नरेन्द्र मोदी जी के 96 एपिसोड मन की बात को गाँव वाले के साथ देव चौक धोबनी में मन की बात को सुना जिसमे मोदी जी ने अटल जी को याद
करते हुऐ एक किस्सा सुनाया पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया उन्होंने कहा कि वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया हर भारतवासी के हृदय में
उनके लिए एक खास स्थान है । पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे कोलकाता से आस्था नाम की लड़की का एक लेटर मिला ।उसमें उन्होंने हाल ही की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है। वे लिखती हैं। कि इस दौरान उन्होंने पीएम म्यूजियम
देखने के लिए समय निकाला इस म्यूजियम में उन्हें अटल जी की गैलरी खूब पसंद आई।
धोबनी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर अटल जी के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर आयोजित सभा में सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है । वही जालान जी ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश का नाम विश्व में फैलने लगा है और भारत देश को विश्व में एक नईं पहचान मिली है । इस अवसर पर शक्ति केंद्र धोबनी से सरसीवा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू , मिलाराम साहू ,हरिहर साहू , देवकिशन साहू , राम कुमार पटेल , प्रहलाद साहू , दिलीप साहू , लाला राम साहू , पुष्पेन्द्र साहू , वीरेंद्र साहू , भुनेष्वर साहू , परस नाथ साहू एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।