व्यापम के जादुई आंकडे भ्रष्ट सरकार के सबुत- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
व्यापम के जादुई आंकडे भ्रष्ट सरकार के सबुत- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। युवा नेता ने कहा कि प्रदेश में आज कोई भी परीक्षा भरोसेमंद नही रह गई है। सभी परीक्षाओं में भ्रष्ट्र सरकार के दलालों की भुमिका तय हो चुकी है। पीएससी की परीक्षा में मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय को पुरे प्रदेश ने देखा है वहीं दो दिन पुर्व व्यापम के द्वारा जारी परीक्षार्थी के आंकडों से भी अब भ्रष्ट्राचार की बु आने लगी है। जनता अपने आप को ठगा महसुस कर रही है। व्यापम की परीक्षा जब 146176 लोगों ने दिलाई है तो 146275 लोगों के नतीजे आखिर कैसे जारी हो सकते हैं। इस मामले में भी सुक्ष्म जॉंच की आवश्यकता है। प्रदेश की भुपेश सरकार और उनके कारिंदों के द्वारा प्रत्येक प्रकार के परीक्षाओं में धांधली की जा रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को अपना बोरिया बिस्तर बांधकर जाना निश्चित हो चुका है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता और सक्रिय हस्ताक्षर डॉ. दिनेश लाल के द्वारा कही गई।