छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
वृध्द औऱ दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – समाज कल्याण विभाग एवम् जनपद पंचायत सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत कोसीर में किया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन मतदाता का सम्मान किया गया तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए उपलब्ध सुविधाओ के संबंध में जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर 80 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उप संचालक विनय तिवारी, समाज शिक्षा संगठक सुरेश कुमार राठिया, सचिव ग्राम पंचायत शोभा सिदार,समाज कल्याण तकनीकी सहायक आनंद रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।