विधानसभा बिलाईगढ़ के गाँव गली में जनसंपर्क कर आमजन से आशीर्वाद ले रहे डॉ दिनेश लाल जांगड़े
बिलाईगढ़ – भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े को बिलाईगढ़ विधानसभा से टिकट मिलने के डॉ जांगड़े द्वारा लगातार जनसंपर्क जारी है वह नवरात्रि की पावन पर्व चल रहा है। गाँव – गाँव में विराजे माता रानी की दर्शन कर आमजनता से मिलकर उनसे से आशीर्वाद ले रहे है। जनसंपर्क में
सोमवार को भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के विभिन्न गाँव भेलमूडी , मिर्चीद , नगरदा , व रात्रिकालीन में सरसीवा मंडल के झुमका माता रानी की दर्शन के
आशीर्वाद लिए और झुमका ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर विधनसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील किया। जनसंपर्क में जनता
का भर पुर समर्थन मिल रहा है। जनता की भी कहना है इस बार छग में सत्ता परिवर्तन होना चाहिए क्योकि गाँव गली सभी जगह अवैध शराब बिक्री , हो रहा है जिसे वर्तमान सरकार रोकने में नाकामयाब है। डॉ जांगड़े के गाँव – गाँव पहुचने
पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने जोरदार नारे के साथ डॉ दिनेश लाल जांगड़े जिंदाबाद के नारे लगाए नारों में प्रमुख रूप से दिनेश भैया आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं ,बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो , वही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उमंग देखने को मिला रहा है।