विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत पचरी में हुआ सम्पन्न
विकसित भारत संकल्प यात्रा पचरी में हुआ सम्पन्न
विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत पचरी में में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुजा कर किया गया इसके बाद कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का फुल माला से स्वागत किया गया
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने अपने अपने विभाग के बारे में केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी विस्तार से दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा मंत्री रामनारायण देवांगन ने बताया कि केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बन रहा है, उज्ज्वला योजना से हर परिवार को मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन मिल रहा है, जल जीवन मिशन के तहत हर परिवार को मुफ्त पेयजल हो, प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब परिवार को पक्का मकान दिलाना है,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, अध्यक्षता ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच श्रीमती सरिता भास्कर, विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री रामनारायण देवांगन, पिछड़ावर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद देवांगन, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी साहू, जनपद सदस्य सुकदेव साहू, जनपद सदस्य भरत साहू, मीडिया प्रभारी मानसाय साहू, नोडल अधिकारी नेतराम कुर्रे, सचिव लक्ष्मण सिदार, एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी व मितानिन, महिला समूह की सदस्य, उपसरपंच, पंच, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे