Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

लोकसभा चुनाव के एफ़एलसी कार्य हेतु कलेक्टर चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के एफएलसी कार्य हेतु कलेक्टर  चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – लोकसभा निर्वाचन के पूर्व प्रारंभिक स्तर पर वोटिंग मशीनों की जांच (एफएलसी) कार्य के मद्देनजर कलेक्टर  के एल चौहान के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए आरक्षित और विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का अवलोकन किया। प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूमों का ताला खोला और बंद किया गया। स्ट्रांग रूम में क्रमबद्ध इन मशीनों का निरीक्षण किया गया। श्री चौहान ने एफएलसी कर्मचारियों के पेयजल विद्युत जनरेटर टेंट आदि के आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सीएमओ राजेश पांडेय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार उपस्थित थे।

Back to top button