लोकतंत्र नहीं लठतंत्र: धरमजयगढ़ में 6 पंच व सारंगढ़ में दो सरपंच पद के लिए प्रत्याशी नहीं
लोकतंत्र नहीं लठतंत्र: धरमजयगढ़ में 6 पंच व सारंगढ़ में दो सरपंच पद के लिए प्रत्याशी नहीं
धरमजयगढ़ में 6 पंच व सारंगढ़ में दो सरपंच पद के लिए प्रत्याशी नहीं|रायगढ़,
सारंगढ़ / रायगढ़ – नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव का दौर चल रहा है। सोमवार को मतदान होने हैं। सारंगढ़ जिले की दो पंचायतों में सरंपच पद पर चुनाव हो रहे हैं,लेकिन कोई प्रत्याशी नहीं है। किसी ने नामांकन भरा ही नहीं है। ऐसी ही स्थिति रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के 6 पंचायतों में हैं। यहां पंचों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वर्ग के दो परिवार ही रहते हैं, स्थानीय लोग दूसरे समुदाय के हैं। आरक्षित वर्ग के लोगों को चुनाव में खड़े होने ही नहीं देते हैं।
ऐसा पहली बार नहीं चौथी बार हो रहा है। जब ना तो नामांकन दाखिल करने दिया है और ना ही निविर्रोध निर्वाचन करने देते हैं। निर्वाचन विभाग भी माथापच्ची कर चुका है लेकिन मामले का निराकरण नहीं हुआ। धरमजयगढ़ के नरकालों में सरपंच का पद खाली था, लेकिन सिर्फ एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान पर उतरा, उसे निर्विरोध ही चुन करके उन्हें सरपंच बना दिया। धरमजयगढ़ के ही अलोला, सेमीपाली में पंच के लिए चुनाव हुए तो वहां एक उम्मीदवार खड़ा हुआ, उसे भी निर्विरोध चुन लिया गया, लेकिन ब्लाक में पंचों के 6 पद खाली ही रह गए।
कुछ खास लोगों का है वर्चस्व
दरअसल इन सीटों में एससी और ओबीसी वर्ग के लोग हैं। इसी वर्ग के लोगों का इस इलाके में वर्चस्व रहा है लेकिन चुनाव के समय में आरक्षण एसटी वर्ग के लिए कर दिया गया, लोग किसी दूसरे वर्ग के लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देते है, जो लड़ता है, उस पर दबाव बना कर इस्तीफा दिलवा देते है, लोग डर के कोई चुनाव लड़ने के लिए नहीं आता है, इसकी वजह से यह सीटें खाली रह जाती है।
दो सरपंच के पद खाली उम्मीदवार ही नहीं मिले
सारंगढ़ जिला के दुर्गापाली और बरभाठा (अ) में सरपंच का उपचुनाव की घोषणा हुई थी पर किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया । दरअसल यह दोनों ही सीटें एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित है। बरभाठा (अ) में एसटी कैटेगरी का एक ही परिवार है। उसमें कुसुम गोड़ नामक महिला सरपंच यहां पर थी, लेकिन लोग उसे दबाव बना कर 2019 में चुने जाने के बाद 2020 में उनपर कुछ लोगों ने दबाव बनाकर इस्तीफा ले लिया। उसके बाद सरपंच के पद के लिए वहां नामांकन नहीं भरने दिया जा रहा । दुर्गापाली में भी एक एसटी परिवार है लेकिन वहां भी नामांकन दाखिल करने नहीं दिया गया।
उम्मीदवार नहीं मिले चुनाव नहीं कराएंगे
“दुर्गापाली और बरभाठा (अ) में सरपंच का पद खाली था, उसमें उपचुनाव कराने के लिए नामांकन हमने नोटिफिकेशन जारी किया था। दोनों ही पदों में कोई भी उम्मीदवार सामने नहीं आया। वहां सरपंच के लिए आरक्षण के लिए जो वर्ग रिजर्व है, वहां पर वर्ग लोग नहीं है, ऐसी जानकारी आई है।”
-स्निग्धा तिवारी, ज्वाइंट कलेक्टर, सारंगढ़
दूसरे पंचायत के लोग नहीं लड़ सकते चुनाव
“सरपंच और पंच दाेनाें ऐसे पद हैं, जहां कोई दूसरे पंचायत के लोग आकर चुनाव नहीं लड़ सकते है, इसके चुनाव के लिए वहां के स्थानीय वोटर उम्मीदवार होना जरुरी है। जनपद पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों में ऐसा नहीं होता, धरमजयगढ़ की कुछ पंचायतों में उपचुनाव कराया जा रहा है, पंच के पद पर नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।”
-राजीव पाण्डेय, अपर कलेक्टर, रायगढ़