राशन कार्ड बनने से लोगों के चेहरे में नजर आती है खुशियां
राशन कार्ड बनने से लोगों के चेहरे में नजर आती है खुशियां
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने आवास योजना संबंधी आवेदनों के संबंध में हितग्राहियों को वर्तमान में राज्य शासन की ओर से चल रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि इसी संबंध में सर्वेक्षण का कार्य जारी है, यह कार्य पूर्ण होने के पश्चात् उनके आवेदनों का निराकरण आसानी से हो सकेगा। जनदर्शन में आज कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा विधवा एवं परित्याक्ता महिला के प्राथमिकता कार्ड को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया गया। जिनमें ग्राम पंचायत पेंड्रावन निवासी प्रेमबाई साहू एवं बरमकेला निवासी महेंद्र कुमार दास लाभान्वित हुए। राशन कार्ड बनने से लोगों के चेहरे श्रद्धा भाव से झुक कर सम्मान करते हैं, तो कभी लोगों के चेहरे खिल जाते हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने पेंशन के संबंध में प्राप्त आवेदनों को संबंधित सीईओ जनपद को सूचित कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ईपीएफ राशि के भुगतान, संपत्ति बंटवारा संबंधी आवेदन, खाता-विभाजन, भू-अर्जन, पेयजल समस्या, महिला समूह के भुगतान, जमीन पट्टा, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र एवं मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिला प्रशासन के प्रयासों से सरसींवा के बंधक मजदूरों की झारखण्ड से हुई वापसी
ग्राम पंचायत सरसींवा के 22 ग्रामीण मजदूरों को एक दलाल के द्वारा अच्छी मजदूरी प्रदान करने का दिलासा देकर बहला-फुसलाकर झारखण्ड के रांची स्थित ईंटभाठा ले जाया गया था, लेकिन रांची में ईंटभाठा मालिक एवं ठेकेदार के द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट की गई एवं उनका खूब शोषण किया गया। समय पर भोजन नहीं दिया जाता था। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ लौटने की मांग की तो उन्हें बंधक बना लिया गया। इसी संबंध में पीड़ित मजदूरों के परिजन ने कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी के समक्ष आवेदन किया था, जिस पर जिला पुलिस ने बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें मुक्त करवाया। आज इसी क्रम में श्रमिकों के दल ने जनदर्शन में कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी से मुलाकात की, धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।