रावणभाठा मैदान में आयोजित हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा में देशभर के साधु संत रायपुर पहुंचे
रावणभाठा मैदान में आयोजित हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा में देशभर के साधु संत रायपुर पहुंचे
छत्तीसगढ़ – रायपुर में एक बड़ी धर्म सभा हो रही है इस धर्म सभा में देश के कई राज्यों से साधु संत रायपुर पहुंचे हुए हैं। यह सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में हो रहा है। सभा के पहले दिन जूना
अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज भी रायपुर पहुंचे औऱ धर्म सभा को संबोधित करते हुऐ कहा की लाखों – लाखों साल पहले हम हिंदू थे हिंदू हैं
और हिंदू रहेंगे, हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानता है। किसी को दुख नहीं देता जानता हिंदू की यही मान्यता है हिंदू डुबकी लगाता है वहां छुआछूत नहीं है। इस देश में हम सब बराबर हैं हम आदिवासियों के बहुत बड़े उपकारी हैं कि वहां शबरी ने राम को रास्ता बताया था वनवासियों के उपकार को कभी भुलाया नहीं जा
सकता भारत में संत है तीर्थ है यहां का भविष्य कोई नहीं बिगाड़ सकता। यह धर्म सभा असल में हिंदू जागरण यात्रा का समापन है ये यात्रा प्रदेश में 18 फरवरी को शुरू की गई थी 30 दिनों तक चली इस
यात्रा में एक से ज्यादा गांव में संतों का स्वागत किया गया पांच सौ से ज्यादा वंचित उपेक्षित परिवारों में संतों ने उनके घर जाकर लोगों से मुलाकात की पिछड़े लोगों के बीच जाकर संतों ने भोजन किया उनके साथ धार्मिक चर्चाएं की दो लाख से ज्यादा हनुमान चालीसा हनुमान लॉकेट ,रामचरितमानस और भागवत गीता प्रसाद के रूप में निशुल्क वितरित किए गए इस पूरी यात्रा के दौरान ढाई लाख लोगों के साथ मिलकर
अलग-अलग जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया हिंदू राष्ट्र की मांग मेरा गांव धर्मांतरण मुक्त गांव को इस का संकल्प लिया गया। आज रावणभाठा मैदान में आयोजित हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पद
यात्रा के समापन सभा में डॉ दिनेश लाल जांगड़े धर्म सभा में पहुँच कर जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर श्री अवधेशानंद गिरी महाराज से मिलकर व संत महात्माओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।