राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में जिले के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक
राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में जिले के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक
खिलाडिय़ों ने 2 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक जीते
बिलाईगढ़ क्षेत्र के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा
सारंगढ़-बिलाईगढ़,/ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का राज्य स्तरीय आयोजन 8 से 10 जनवरी 2023 तक राजधानी रायपुर में संपन्न हुआ। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन में पदक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के बिलाईगढ़ अंचल के खिलाडिय़ों का एकतरफा दबदबा रहा। जिले को कुल 4 पदक प्राप्त हुए, जिसमें दो स्वर्ण पदक एवं दो कांस्य पदक थे और ये चारों विजेता खिलाड़ी बिलाईगढ़ अंचल के रहे। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएँ दी हैं।
ज्ञात हो कि 18 से 40 वर्ष वर्ग 100 मीटर दौड़ में आर्यन भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी क्रम में लंबी कूद 40 वर्ष से अधिक वर्ग में दिनेश कुमार साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को स्वर्ण पदक दिलाया। 100 मीटर दौड़ 40 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रहलाद केवट ने कांस्य पदक हासिल किया एवं लंबी कूद 18 से 40 वर्ष वर्ग में राजा लहरे ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।