रजिस्ट्री औऱ नामांतरण में पति औऱ पिता का नाम स्पष्ट दर्ज कराए – कलेक्टर धर्मेश साहू
रजिस्ट्री और नामांतरण में पति और पिता का नाम स्पष्ट दर्ज कराएं : कलेक्टर धर्मेश साहू
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजस्व बंदोबस्त के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व से जुड़े सभी कार्यों जैसे सीमांकन, बटांकन, बिसरा, त्रुटि सुधार, खसरा, नक्शा काटना, विलोपन, सृजन आदि के संबंध में सारंगढ़ अनुविभाग के एसडीएम अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर और भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी डॉ. वर्षा बसंल, राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों के साथ चर्चा की। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सभी समस्याग्रस्त प्रकरणों का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सूची बनाएं और उस सूची से एक-एक प्रकरण का निराकरण करें। आवेदकों को पेशी की तारीख का नोटिस दे और आवेदक यदि पेशी में नहीं आते तो आगे की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट ऐसे बनाएं जो सालो-साल तक मिसाल रहे। पति और पिता के नाम होने वाले त्रुटि के प्रारंभिक स्तर पर त्रुटि नहीं होने के लिए आवश्यक कदम हेतु कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को कहा कि वे रजिस्ट्री या राजस्व कार्यों जैसे नामांतरण आदि में पटवारी के पास नाम दर्ज कराने के समय आवेदिका अपने पिता के नाम और आवेदिका अपने पति व पिता के नाम की स्पष्ट जानकारी दें ताकि रिकार्ड में त्रुटि नहीं हो।