Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

रंगोलियों से संदेश 17 नवंबर को जरूर करें मतदान वोट मेरा अधिकार , वोट देहे जाबो

रंगोलियों से संदेश: 17 नवंबर को जरूर करें मतदान, वोट मेरा अधिकार, वोट देहे जाबो

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में जिले के गांव-गांव में जिला प्रशासन और जनपद पंचायतों से जुड़े स्व-सहायता समूह, आंगनबाड़ी, मितानिन एवं अन्य जागरूक महिलाओं के सहयोग से गांव-गांव, शहर-शहर में दीपावली एवं अन्य नवाचार के माध्यम से समाज में मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान चलाया जा रहा है। कई गांवों में महिलाओं ने रंगोली से स्वीप बनाकर दीप प्रज्ज्वलित किए। इसके साथ ही वोट देेहे जाबो, वोट मेरा अधिकार और 17 नवंबर को जरूर करें मतदान रंगोली से बनाकर संदेश दिया गया।

Back to top button