Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

योजना के बैंक प्रक्रिया कों आसान करने कलेक्टर चौहान ने लिया बैठक

योजनाओं के बैंक प्रक्रिया को आसान करने कलेक्टर  चौहान ने लिया बैठक

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों में प्रक्रियाधीन शासकीय योजनाओं से जुड़े लाभ और लोन के कार्यों में किसी प्रकार की रूकावट नहीं हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड सहित एसबीआई एवं अन्य बैंकों का संयुक्त बैठक लिया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मैनेजर श्री गोपीनाथ, नाबार्ड के अधिकारी श्री एस.एस. पंडा, एसबीआई के चीफ मैनेजर श्री आशीष, जिला अग्रणी बैंक एसबीआई के प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश दमके, परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहानसहित समस्त जनपद सीईओ, सभी बैंकों के मैनेजर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैंकिंग कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की समीक्षा हेतु जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर लोन मुहैया कराने एवं रिकवरी संबंधी समस्याओं पर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में कार्यरत सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों के कार्यों की आंकड़ों सहित विस्तार से समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने इस अवसर पर सभी बैंकों के लंबित लोन मामलों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, डेयरी उद्यमिता विकास, मत्स्य पालन तथा उद्यानिकी में केसीसी के प्रावधान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, लखपति दीदी योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्थापना हेतु जमीन आबंटन पर चर्चा, फसल बीमा योजना, वित्तीय समावेशन एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए।

Back to top button