मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम ढनढनी में बैठक सम्पन्न हुआ
मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम ढनढनी में बैठक सम्पन्न हुआ
धोबनी – मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा मंडल सरसीवा के अन्तर्गत ग्राम ढनढनी में पीएम आवास के हितग्राहियों से मांग पत्रक लिया गया केंद्र सरकार द्वारा मिले कुल 16 लाख आवास में से स्वीकृत लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा रोक लगाकर बैठे हुए हैं। वहीं आगे बताया कि मोदी सरकार ने गरीब बेसहारा ,मजदूर
वर्ग के लोगों को पक्का आवास आवंटन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। लेकिन भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के गरीब किसान मजदूरो के हक मार रही है। अनेक बार मांग करने के बाद भी गरीबों के सर से छत छीना जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि भाजपा ने निर्णय लिया है कि भूपेश सरकार से गरीबों के आवास हेतु राज्यअंश शीघ्र जारी करने की मांग करेगी। बिलाईगढ़ विधानसभा में 6 से 20 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा आवास नहीं दिए जाने के विरोध में ग्राम पंचायत स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है। मोर आवास मोर अधिकारी योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के वक्ता योगेश्वर साहू , तोषण लाल साहू , प्रभारी जिधन साहू ,गजानंद साहू , परमानंद पटेल , श्रीराम साहू , उमेद साहू , पदमन साहू , फगूलाल यादव , गंगाराम साहू , व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।