मोर आवास मोर अधिकार के तहत शक्ति केंद्र धोबनी में बैठक सम्पन्न हुआ
मोर आवास मोर अधिकार के तहत शक्ति केंद्र धोबनी में बैठक सम्पन्न हुआ
धोबनी – मोर आवास मोर अधिकार के तहत ग्राम पंचायत धोबनी में दिनाक 11/12/2022 दिन रविवार दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ छग के सरकार द्वारा आवास योजना में प्रतीक्षा सूची में जिन हितग्राहियों का नाम है
उन लोगो को आवास का लाभ नही मिल पाया छग सरकार ने पीएम आवास योजना को अचानक बंद कर दिया जिससे गरीबो को पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना का राशि राज्य सरकार को मिल रहा था। लेकिन छग सरकार अपने राज्यांश नही दिये जिसके कारण गरीबों के आवास की सपना पूरा नही हो सका ।भाजपा गरीबों की अधिकार के लिए आंदोलन करेगी अगर राज्य सरकार योजना को फिर से शुरू नही करता है। तो भाजपा गरीबो की हक की लड़ाई लड़ेगी आज के इस बैठक में मुख्य प्रावक्ता के रूप में रघु मानिकपुरी ,योगेश्वर साहू ,देवनारायण साहू ,प्रभारी देवकिशनसाहू , जितेंद्र साहू ,भूपेंद्र साहू , तोषण साहू, हेंमप्रकाश साहू ,अरुण साहू ,संतोषी पटेल,पीली बाई मानिकपुरी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रमीण उपस्थित थे।