Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण

मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / 76वां गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने सारंगढ़ में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात उन्होंने परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मंच पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौजूद थे। इसके पश्चात पुलिस जवान, सारंगढ़ के शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कालेज, सेजेस, स्काउट, रेडक्रॉस, एन एस एस के बालक-बालिका द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं जिलेवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घोषक का कार्य तोषी गुप्ता, धात्री नायक एवं अन्य के द्वारा की गई।

शहीद परिवार का सम्मान

मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची द्वारा शहीदों के परिजनों से मुलाकात की गई और उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इन पारिवारिक सदस्यों में सरसीवां के उप निरीक्षक विवेक शुक्ला और ट्रेड आरक्षक नंदकुमार साहू, ग्राम संडा के आरक्षक सुभाष बेहरा और ग्राम कपिस्दा के वीर सिंह श्रीवास के परिजन उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा धार्मिक, देशभक्ति, छत्तीसगढ़ के परंपरागत गीत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल हरदी के द्वारा महाकुंभ की महिमा, आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद के द्वारा मोर सारंगढ़ महान, सारंगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा रंग दे बसंती चोला, मोना मॉडर्न स्कूल के द्वारा बारहमासी नृत्य, लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के द्वारा दांडी यात्रा, स्वामी आत्मानंद स्कूल के द्वारा भारत की बेटी, सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा मोर सोन चिरैया, अशोका पब्लिक के द्वारा, संदेश से आते हैं, सीपीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा जय हो जय हो, गीत पर सुंदर नृत्य और अभिनय प्रस्तुति दी गई। इससे दर्शको के देशभक्ति की शंखनाद मन मस्तिष्क में प्रवाहित हुई। वहीं पारंपरिक गीतों से उनके पुराने अनुभवों पर नए कलाकारों की प्रस्तुति थी।

आदिम जाति विभाग के देसी बाजा की झांकी ने किया मंत्रमुग्ध

गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। इसमें सबसे आकर्षक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अंतर जाति विवाह योजना के अंतर्गत बरतिया और देसी बाजा के खुशनुमा नृत्य से सभी दर्शक आकर्षित हुए और यह झांकी परेड से निकलने के बाद भी मैदान के एक किनारे में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अंतिम चरणों तक बजता रहा और लोग खूब नाच रहे थे यह देसी बाजा की टीम सहायक आयुक्त सुखदेवे बद्रीश के द्वारा बरमकेला क्षेत्र से लाया गया था।

इसके अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पीएम आवास, कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से किसानों को लाभ, महिला एवं बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उल्लास भारत एवं चंद्रयान, मत्स्य विभाग द्वारा तालाब निर्माण एवं मछली पालन, पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु संगणना, उद्यानकी विभाग द्वारा आधुनिक उद्यानकी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रेडक्रॉस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन की झांकी प्रस्तुत की गई।

प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र

जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक सारंगढ़ को देशभक्त में सुंदर प्रस्तुति के लिए प्रथम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (से) सारंगढ़ को द्वितीय तथा मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। परेड सीनियर प्रतियोगिता में एनसीसी सीनियर डिवीजन को प्रथम और पुलिस विभाग को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। परेड जूनियर वर्ग में एनएसएस बॉयज को प्रथम, स्काउट रेंजर को द्वितीय, स्काउट रोवर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। झांकी प्रतियोगिता में स्कूल शिक्षा विभाग को प्रथम कृषि विभाग को द्वितीय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

Back to top button