मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गाय धरसी नाला में बने पुलिया का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गाय धरसी नाला में बने पुलिया का किया लोकार्पण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़ बिलागढ़ जिले में 4787.86 लाख (47 करोड़) रूपए के 84 कार्यों का लोकार्पण किया है। इन कार्यों में ग्राम पंचायत धोबनी में बने गाय धरसी नाला में पुलिया निर्माण लागत राशि रु 19.98लाख पुलिया की लंबाई 25 मीटर है।
कोतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन परसकोल में भवन का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोन्दा में भवन का निर्माण कार्य, बोरे और गोबरसिंगा में आंगनबाडी निर्माण कार्य,
कोसीर में चेकडेम निर्माण कार्य संकान्त नाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरदुला में भवन का निर्माण कार्य, शिवपुरी में मिनी चेक डेम निर्माण कार्य, बरदुला में
सिंचाई नाली निर्माण कार्य भर्री तालाब से कन्हार मार्ग की ओर, नरेशनगर में सामुदायिक भवन, गनतुलीं बड़े और खुड़ूभाठा में समरसता भवन, बोईरडीह में लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य, बार में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रामीण आदर्श संरचना विकास निधि के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड रायगढ़ के द्वारा दो गोदाम निर्माण, हाउसिंग बोर्ड सारंगढ़ की ओर से 14 गोदाम निर्माण और हाउसिंग बोर्ड बिलाईगढ़ की ओर से 16 गोदाम निर्माण शामिल है।