मुख्यमंत्री कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 101 करोड़ 49 लाख रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 101 करोड़ 49 लाख रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
कुल 32 करोड़ 6 लाख रूपए के 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 68 करोड़ 89 लाख रूपए के 31 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
बलौदाबाजार,21दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम ओड़ान, बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम लाहोद में कसडोल विधासभा क्षेत्र अंतर्गत के अंतर्गत जिले में 101 करोड़ 49 लाख रूपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 32 करोड़ 6 लाख रूपए के 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 68 करोड़ 89 लाख रूपए के 31 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़ान में 19 करोड़ 5 लाख रूपये के 33 भूमिपूजन एवं 29 करोड़ 58 लाख रूपये के 10 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस तरह ग्राम ओड़ान में कुल 49 करोड़ 8 लाख के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बिनौरी से कैलाशगढ़ 7.95 करोड़, गिर्रा से वटगन 6.87 करोड़, पलारी से दतान 4.55 करोड़, नगर पलारी में स्थित कुर्मी समाज भवन का जीर्णोद्वार एवं अतिरिक्त कार्य 0.23 करोड़, जल संसाधन विभाग द्वारा धौराभाठा, कानाकोट एवं खैरी का रिमॉडलिंग लाईनिंग एवं पक्के कार्य 2 कन्ट्रोल रूम एवं बाउण्ड्रीवाल देवरी एवं दतान निरीक्षण गृह का निर्माण कार्य 6.7 करोड़, मोहतरा, सुढ़ेला एवं मल्लीन माईनर का रिमॉडलिंग कार्य 2.86 करोड़ का लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र दतान प का निर्माण कार्य 3.75 करोड़, लोक निर्माण विभाग द्वारा आईटीआई पलारी में भवन निर्माण 3.44 करोड़, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना ग्राम धमनी में 1.46 करोड़,साहड़ा 1.27 करोड़, देवगांव 1.01 करोड़, गाड़ा कुसमी 0.971 करोड़, बिजराडीह 0.88 करोड़, जुनवानी 0.85 करोड़, परसाडीह में 0.62 करोड़, अमलीडीह में 0.60 करोड़, रोहांसी में जीर्णोद्वार प्रवेश द्वारा सायकल स्टैण्ड 0.52 करेाड़, ग्राम कोसमंदा में उप स्वास्थ्य केन्द्र 0.29 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग पलारी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम में जीर्णोद्वार 0.83 करोड़, रोहांसी में 0.82 करोड़, उपस्वास्थ केन्द्र अमेरा 0.33 करोड़, ग्राम गिधपुरी में सीसी रोड 0.25 करोड़, ग्राम कोसमंदा में सीसी रोड 0.15 करोड़, व्यावसायिक परिसर निर्माण जर्वे 0.15 करोड़, जनपद पंचायत पलारी उप स्वास्थ्य केन्द्र 0.33 करोड़, व्यावसायिक परिसर निर्माण जर्वे 0.15 करोड़, सुघ्घर हटरी बाजार 10 नग 0.57 करोड़, ग्राम गबौद में उचित मुल्य की दुकान 0.93 करोड़, एसएचजी शेड निर्माण हरिनभट्टा 0.06 करोड़, गिर्रा 0.06 करोड़, सार्वजनिक शौचालय निर्माण मल्लिन 0.04 करोड़, खैरा 0.04 करोड़, बलौदी 0.04 करोड़, धौराभाटा 0.04 करोड़, सकरी स 0.04 करोड़, टेमरी 0.04 करोड़, खपरी स 0.04 करोड़, गबौद सु 0.04 करोड़ रूपये का भूमिपूजन शामिल है।
इसी तरह लाहोद में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कैलाशगढ़-दतान-खैरा-पहंदा तुरमा मार्ग 10.55 करोड़, बिटकुली से जुड़ा 8.02 करोड़, कटगी से मलदा 6.17 करोड़, लवन सिरियाडीह रोड से पैसर मार्ग 4.97 करोड़, कसडोल ंमें 50 सीटर प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 1.29 करोड़, लवन में 50 सीटर प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 1.24 करोड़, 50 सीटर प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास 1.22 करोड़, छेछर में हाई स्कूल निर्माण 0.66 करोड़, नयापारा डमरू में हाई स्कूल भवन निर्माण 0.59 करोड़, देवरीकला में 0.59 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना डोंगरीडीह से डोंगरा 1.07 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग बल्दाकछार में प्रवेश द्वार 0.92 करोड़, बल्दाकछार में गार्डन 0.29 करोड़, जनपद पंचायत कसडोल में ग्राम कोट में तार फेंसिंग में 0.1 करोड़, अतिरिक्त शाला में कक्ष निर्माण गिन्दोला में 0.06 करोड़, सीसी रोड खैंदा में 0.052 करोड़, सीसी रोड नदी तट से सिनोंधा 0.05 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण कारी 0.05 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण खैंदा 0.05 करोड़, ग्राम लाटा में सीसी रोड 0.05 करोड़ लोकार्पण एवं छ.ग राज्य विद्युत मंडल द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र लाहोद में 1.72 करोड़, जनपद पंचायत बलौदाबाजार लाहोद में सुघ्घर हटरी बाजार 0.11 करोड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल प्रदाय योजना बाजार भाठा में 0.09 करोड़, जामडीह 0.87 करोड़, सेम्हराडीह 0.08 करोड़, पहंदा 0.08 करोड़, मिश्राईनडीह 0.71 करोड़, पचपेड़ी 0.67 करोड़, कुम्हार 0.67 करोड़, खर्चा 0.61 करोड़, गंजारडीह 0.06 करोड़, अमलडीहा 0.06 करोड़, ढाबाडीह में 0.49 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा लवन में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्वार 0.73 करोड़, सेल में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्वार 0.60 करोड़, बलौदा में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्वार 0.05 करोड़, बोरसी में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्वार 0.04 करोड़, लोक निर्माण विभाग में देवरीकला में उप स्वास्थ्य केन्द्र 0.29 करोड़, जनपद पंचायत बलौदाबाजार गिंदोला में प्राथ. शाला में 0.19 करोड़, सुघ्घर हटरी कोयदा 0.14 करोड़, तारासिव 0.11 करोड़, कसियारा में 0.11 करोड़, सामुदायिक भवन लवनबंद में 0.05 करोड़ सामुदायिक भवन पैसर 0.05 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण 0.05 करोड़ का भूमिपूजन शामिल है।