मार्निंग वाक पर गये 70 वर्षीय बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से दर्दनाक मौत
मार्निंग वाक पर गये 70 वर्षीय बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से दर्दनाक मौत
सरसीवां – सरसीवा से सरायपाली मुख्य मार्ग में 3 अक्टूबर की तड़के सुबह तकरीबन 4 – 5 बजे के बीच आशाराम कर्ष मार्निंग वाक के लिए निकलें थे।प्रत्येक्षदशीयो का कहना है कि वे रोड किनारे टहल रहे थे ।तभी सरसीवां की ओर से तेज रफ़्तार ट्रक जो कि
सरायपाली की तरफ जा रही थी। जिसने मृतक आशाराम को कुचलते हुए शव को चिथड़े-चिथड़े करते हुए ट्रक को सराईपाली रोड की तरफ भाग निकला सिरपुर गाताडीह में सड़क दुघर्टना घटी जहां सिरपुर निवासी आशाराम कर्ष उम्र 70, वर्षीय बुजुर्ग की तेज रफ़्तार ट्रक के कुचलने से मृतक की शरीर छत विक्षिप्त हो गई ।और स्पाट में ही उसकी मृत्यु हो गई थी। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मृतक आशाराम के शरीर के चिथड़े चिथड़े हो गये थे।
जैसे ही घटना की सूचना सरसीवां थाना प्रभारी यशंवत प्रताप सिंह को मिला वैसे ही अपने दल-बल के साथ घटना स्थल सिरपुर गाताडीह पहुंच गए।। तभी मृतक के परिजनों ने शव के पास बैठ कर सरसीवां सरायपाली रोड को जाम कर रोड पे धरने पर बैठ गये ।और देखते-देखते आसपास के गांव से ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी।जाम होने की बजह से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई ।तब सरसीवां थाना प्रभारी यशंवत प्रताप सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देने पर जिस पर भटगांव तहसीलदार करुणा आहरे ने घटनास्थल सिरपुर गाताडीह पहुंच कर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को शव उठाने ,सड़क जाम खोलने की समझाईस दी गई । जिस पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने भटगांव तहसीलदार की बातें माना और तहसीलदार द्वारा क्षतिपूर्ति राशि के तौर पर मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि दिया गया । और सरसीवां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनो को सौंप दिया गया।