मानस दर्शन जीवन अर्पण प्रमुख का हुआ विशेष सम्मान
केशकाल/श्रीमदगोस्वामी तुलसीदास जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर डीहीपारा बोरगांव केशकाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में दीपक गुहा मरौद,देवलाल सिन्हा हसदा,माखन साहू ,पोषण सिन्हा, पीताम्बर साहू व मानस दर्शन के टीम का सम्मान किया गया।कोरोना काल में छग में सभी मानस संगठनो को एक मंच पर लाने , ऑनलाइन मानस संगोष्ठी के प्रणेता के रूप में व विगत 3 वर्षों के विराट ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन हेतु सूत्रधार दीपक गुहा का तुलसी मानस प्रतिष्ठान छग द्वारा आयोजित तुलसी जन्मोत्सव व अलंकरण समारोह में अध्यक्ष गोपाल वर्मा,जगदीश देशमुख, सचिव पुरषोत्तम राजपूत व कोंडागांव जिला संयोजक गुप्तेश्वर बघेल , सलाहकार लोकेश गायकवाड़,मोतीलाल राठौर, जे आर नाग,राजेश गंधर्व ,अनिल जी व आयोजक समिति द्वारा शाल श्रीफल मोमेंटो व भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर दीपक गुहा ने मानस प्रतिष्ठान को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को मानस से जोड़ते हुये पूरे देश को बधाई देते हुये आगामी आयोजन मानस मंथन 4.0 में निःशुल्क प्रवेश की घोषणा समस्त प्रतिभागी मानस मंडलियों के लिये की।जिसे सुनकर रामभक्तो में काफी प्रसन्नता व उत्साह है।