महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कन्या शाला धोबनी में सम्पन्न हुआ
महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कन्या शाला धोबनी सम्पन्न हुआ
सरसीवा – शासकीय कन्या माध्यमिक शाला धोबनी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुरतिया खरे सेक्टर पर्यवेक्षक एवं महिला बाल विकास परियोजना भटगांव के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच श्रीमती नान बाई साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात स्कूली बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत एवं नित्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया गया कुर्सी दौड़ , रंगोली प्रतियोगिता , मोमबत्ती जलाना ,इसी कड़ी में महिला बाल विकास से जुड़े कन्या जन्म उत्सव मनाते हुए कन्या के माता एवं बच्चों को गिफ्ट देकर कन्या जन्म को प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम महिला बाल विकास एवं माध्यमिक कन्या विद्यालय धोबनी के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित रहे हरिहर साहू , राजू लोचन, रोहित साहू , उषा लता साहू ललित किशोरी , कृष्ण कुमारी साहू ,होरीलाल खर्रे , हरिशचंद्र साहू ,विदयावती बंजारे , अनीता प्रधान , नंद कुमारी साहू , बहातरीन चौहान ,सुनीता पटेल , अंजना पटेल , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे|