महिला को पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, भाजपा नेता अरविंद खटकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत
महिला को पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, भाजपा नेता अरविंद खटकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत
पटवारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भाजपा नेता अरबिंद खटकर को भाजपा क्या टिकट देगी..
उल्लेखनीय हो कि अरविंद खटकर पूर्व बसपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे हैं और वर्तमान में देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में प्रवेश कर टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी किया जाना समझ से परे है ऐसे नेताओं को राजनीति में जगह देना समाज के लिए खतरा साबित हो सकता है जो अपने स्वार्थ के लिए लोगों से ठगी कर अपना जेब भरते हैं इस मामले में भाजपा पार्टी की क्या रुख रहेगी आने वाला समय बताएगा।
रायगढ़ (दैनिक रायगढ़ अंचल) 05 अगस्त 2023. आवेदक धोबा राम साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 28 वर्ष जाति तेली निवासी ग्राम बासनपाली ब्लॉक तमनार जिला रायगढ़ ने पुलिस अधीक्षक व कोतवाली थाना रायगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा हैं, और अपने ज्ञापन में लिखा हैं उसकी पत्नि बिन्देश्वरी साव को पटवारी पद में नौकरी लगाने के नाम पर अरविन्द खटकर निवासी ग्राम रक्शा तहसील जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़- ने उसे बताया की उसकी पहुँच बड़े बड़े लोगो व मंत्रियों तक हैं , वे आवेदक के पत्नि को पटवारी की नौकरी आसानी से लगा सकता है, यह कहते हुए आवेदक धोबा राम साव
Rको अपने झांसा में फांद लिया और उससे 10,00000/- रुपये (दस लाख रूपये) नौकरी लगा देने के नाम पर दस लाख रूपये की माँग किया जिस पर उसे विश्वास करते हुए उसे 500000/ पांच लाख रूपये नगद दे दिया , उसके बाद भाजपा नेता अरविंद खटकर द्वारा उसे रायपुर के सौम्या चौरसिया जो मुख्यमंत्री पीये रही उसके पास तथा वर्तमान खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से मिलाने के लिए रायपुर ले गये,उसके बंगले और वंहा राजू कुमार खुटें उर्फ गौरव से मिलाये और उसे अरबिन्द खटकर द्वारा उसे 500000/ पांच लाख रूपये राजू कुमार खुटें उफ़र् गौरव को देने को कहां उसके बाद धोबाराम ने आई सी आई बैंक शाखा घरघोड़ा का चैक काटकर दे दिया गया जिसका चश्मदीद गवाह राजेन्द्र कुमार आदित्य निवासी सारंगढ़ , अमरजीत पटेल शत्रु घन प्रसाद पटेल निवासी ग्राम सोनवानी व तीन लोग और उपस्थित थे।
पिड़ित धोबाराम ने पुलिस को बताया कि रायपुर से रकम देकर आने के उपरांत बीच-बीच में भाजपा नेता अरबिंद खटकर को संपर्क फोन के माध्यम से करता रहा तो खटकर द्वारा नौकरी लग जाने का आश्वासन देता रहा। परंतु उक्त पद की नियुक्ति पूर्ण होने के बाद भी उसके पत्नि की नियुक्ति नहीं होने पर धोबाराम द्वारा संपर्क करने पर उक्त राजू खुटे उर्फ गौरव तथा अरविन्द खटकर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपका नियुक्ति नहीं हुआ तो रकम वापस कर देंगे और चिंता मत करो बोला गया, तो उनके आश्वासन पर इन्तजार करता रहा परंतु एक-दो माह व्यतीत होने पर उन्होंने रकम वापस नहीं किया तो पिड़ित का सब्र का बांध टूट गया ।
पिड़ित धोबाराम द्वारा राजू खुटे उर्फ गौरव तथा अरविन्द खटकर से रकम वापस करने को कहा गया, नहीं वापस करने पर पुलिस में कानुनी कार्यवाही करने के लिये शिकायत करने की बात पिड़ित ने कहा। उसी बीच अरविंद खटकर द्वारा बोला गया वे बड़े आदमी है और उनकी पहुंच मंत्री तक है तुम कुछ नहीं कर सकते हो कहकर उल्टा सीधा धमकी दिया गया और रकम वापस नहीं किया गया।
पिड़ित ने पुलिस को बताया की उक्त अरविंद खटकर राजू खुटे उर्फ गौरव के द्वारा मुझसे 10 लाख रूपये नौकरी दिलवाने के नाम से ठगी कर लिया गया है जिससे मैं अत्यंत ही आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हूॅं। पिड़ित ने रकम वापस दिलाने तथा अरविंद खटकर व राजू खुटे उर्फ गौरव के विरुद्ध उचित कानुनी कार्यवाही कराने हेतु पुलिस थाने में आवेदन पत्र लिखा है।
अब यह देखना है कि पुलिस द्वारा ठगों से पिड़ित को उसके पैसे वापस दिलाने में कामयाब होती है की नहीं यह समय बतायेगा और ठगों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं।