महाठग शिवा औऱ साथियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित , शिवा औऱ साथियों पर दो माह के भीतर तीन तीन केस दर्ज
महाठग शिवा और साथियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित
शिवा और साथियों पर दो माह के भीतर तीन तीन केस दर्ज
ठग शिवा और साथी बन गए जिले के प्रथम इनामी आरोपी
1.रायकोना के पैसा डबल और ठगी का मामला बन चुका छत्तीसगढ़ का सबसे हाईप्रोफाइल मामला
2. ठग शिवा और साथियों को पकड़ना बन गया है पुलिस विभाग के लिए चुनौती
3. ठग शिवा मामले में हर दिन एक नया मोड़
4. क्षेत्र का नटवरलाल बन चुका है पुलिस विभाग के लिए सरदर्द
सारंगढ/ सरसीवा – छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल मामले में रायकोना के फरार महाठग शिवा और साथी इन दिनों पुलिस विभाग के लिए सरदर्द बन चुके है । फरार आरोपियों को पकड़ना मानो पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती सी बन गई है । पैसा डबल और ठगी के इस मामले को दो माह बीत चुके पर विभाग अब तक फरार आरोपियों को पकड़ने में असफल है । जहाँ समय बीतने के साथ साथ विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । आलम यह है कि जहाँ आरोपी पुलिसिया जांच से बचने तरह तरह के पैतरे अजमा रहे वहीं पुलिस भी आरोपियों को पकड़ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है । जहाँ पुलिस विभाग ने आरोपियों पर अब 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है । इस प्रकार ये ठग और साथी जिले के प्रथम इनामी आरोपी भी बन चुके है ।
गौरतलब है कि इन आरोपियों को पकड़ना सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस विभाग के लिए जिस तरह चुनौतीपूर्ण हो गया है ठीक उसी तरह इन पैसे डबल करने वाले ठगों का बच निकलना भी अब आसान नही है । ठगी का मुख्य आरोपी शिवा पुलिस जांच से बच निकलने के लिए तरह-तरह के हतकण्डे अपनाने में लगा हुआ है । जहां सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने उपरांत वह अपने सेठ मित्र की सहायता और सलाह से हाईकोर्ट से जमानत पा लेने की जुगत में है । वही दूसरी ओर वह पैसे फंसे लोगों को बीच बीच में सोशल मीडिया में स्वयं बी पेशेंस कम बैक स्टोरी डालकर तो कभी अपने लोगों द्वारा शिवा आहि रे भइया जैसे पोस्ट करा कर शांत और गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वहीं पैसों के दम पर अग्रिम जमानत ले लेने की अफवाह भी इन ठगों ने खूब जोरशोर से फैलाई है । क्योंकि ठग शिवा और उसका साथी रमेश अच्छे से जानते है कि जिस भीड़ को वह कुछ माह पूर्व ट्रैक्टर और गाड़ियों में भरकर थाने लेजाकर जो भीड़ के दम पर उसने थाना सरसींवा में तांडव मचाया था यदि वहीं भीड़ अपना धैर्य खो देती है ,और उग्र होकर शिवा के खिलाफ मोर्चा खोल देती है तो फिर वह बच नहीं पायेगा । क्योंकि यह शेयर मार्केट से 8 माह में पैसा डबल करने के नाम पर सरसींवा, सारंगढ, बिलाईगढ़, भटगांव,हसौद,जैजैपुर सहित क्षेत्र के हजारों लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी किये बैठा है । जानकारों का मानना है कि रायकोना के इस ठगी का मामला 500 करोड़ से ऊपर का है । क्योंकि 100 करोड़ से ऊपर की सम्पत्ति तो शिवा द्वारा चंद महीनों में ही बना ली गई थी । महाठग शिवा के इस काले कारोबार से सबसे अधिक प्रभावित सारंगढ और सरसींवा क्षेत्र है । वैवाहिक सीज़न में इन क्षेत्रों में व्यापारिक मंदी साफ तौर पर देखी जा सकती है ।
जहाँ पूरे मामले को देखा जाए तो अब ठग शिवा के पास पैसा डबल होने की लालच में अपनी गाढी कमाई फसा चुके लोगों के पास पुलिस के पास जाने को छोड़कर अब दूसरा कोई विकल्प नज़र नही आ रहा है ।लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जहाँ ठग शिवा ,रमेश और साथी सरसींवा समीपस्थ के ग्राम के किसी युवा सेठ जो रायपुर में निवासरत है उसके माध्यम से पूर्व के शिकायतकर्ता सौरभ अग्रवाल के साथ मोटी रकम का लेन देन कर समझौता कर न्यायालय से अग्रिम जमानत कराकर पुलिस जाँच से बच निकलने के फिराक में है । जहां इसी तथाकथित सेठ के संरक्षण में फरार आरोपी और साथी आश्रय लिए हुए बताये जा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ के भाजपा नेता गिरिवर निराला द्वारा 26 लाख की ठगी की फिर से रिपोर्ट दर्ज होने से अब इनकी रातों की नींद उड़ चुकी है । बरहाल पुलिस हर पहलुओं पर सुक्ष्मता से जांच कर फरार महाठग शिवा और साथियों को पकड़ने अपना सारा दम लगा रही है ।
गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जहां इन आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है वहीं पुलिस ठग शिवा के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने में अब तक असफल है । जानकारों के मुताबिक ठग शिवा ने अपनी माता को भी रायपुर बुला रखा है । वही ठग शिवा और साथियों की बात अपने परिजनों से लगातार हो रही है । जहाँ जानकारी होने बाद भी रायपुर निवासी उस तथाकथित सेठ से भी पुलिस अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है । सिक्के के दोनो पहलुओं में से हर पहलु पुलिस विभाग की बड़ी नकामी की ओर इशारा करता है । जिसे देखकर इस मामले में कभी कभी पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आने लगती है । तरह तरह के खुफिया तंत्र, मामले से जुड़े लोगों की जानकारी होने बाद भी पैसा डबल और ठगी के मुख्य आरोपी शिवा और साथियों को पकड़ने पुलिस की विफलता अब तक लोगों के समझ से परे है ।
इस ठगी मामले से सबसे ज्यादा प्रभावित है युवा वर्ग –
बुद्धिजीवियों का मानना है कि पैसों के दम पर यदि यह अग्रिम जमानत लेने कामयाब हो जाता है तो इस ठग के हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे । ठग शिवा ने सबसे ज्यादा क्षेत्र के युवाओं को प्रभावित और अपने पक्ष में कर रखा है । क्योंकि क्षेत्र के इस नटवरलाल को एकाएक आगे बढ़ता और ऐशोआराम से लग्जरी लाइफ जीता देख क्षेत्र के एक विशेष समूह से संबंधित युवा वर्ग इसे रोल मॉडल के नज़रिये से देखने लगे थे । वही सोशल मीडिया के माध्यम से इन युवाओं के पोस्ट और कमेंट से ये देखा समझा जा सकता है । यदि यह अपने मनसूबों में कामयाब हो जाता है तो अंचल के युवा वर्ग पर भी खासा असर पड़ेगा । ऐसे कृत्यों को बढ़ावा मिलेगा युवा वर्ग इसका अनुसरण करने लगेंगे और गलत राह की ओर मुड़ जाएंगे । वही पुलिस और कानून के प्रति इनके मन से डर समाप्त होने से क्षेत्र में इस जैसे और सैकड़ो नटवरलाल पैदा होने से कोई रोक नही पायेगा ।
फरार आरोपी शिवा और साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है । आरोपी जल्द पुलिस हिरासत में होंगे । वहीं पुलिस की मदद करने आरोपियों का पता बताने वालों को 5-5 हजार के हिसाब से इनाम की राशि की घोषणा विभाग की ओर से की गई है । वहीं पकड़वाने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
-टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा