Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

महतारी वंदन योजना की राशि बनी श्री राम मंदिर निर्माण का आधार स्तंभ

महतारी वंदन योजना की राशि बनी श्री राम मंदिर निर्माण का आधार स्तंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं जनता के बीच में अपनी जड़े मजबूत कर रही हैं। इन योजनाओं के लाभ से महिलाएं उत्साहित होकर और सुनियोजित ढंग से अपने जीवन में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ऐसा धार्मिक पहल, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम दानसरा की महिलाएं महतारी वंदन योजना के राशि से मंदिर बनाने के कल्पना को साकार कर रहे हैं। मंदिर निर्माण की कल्पना हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे में उपयोग के लिए सब्जी काटते समय महिलाएं आपस में चर्चा किए कि हनुमान जी के मंदिर के साथ-साथ प्रभु श्रीराम लला, जो अयोध्या में विराजित हैं उन्हीं का एक मंदिर इसी स्थल में स्थापित किया जाए ताकि ऐसे लोग जो अयोध्या ना जा सके वह यहां प्रभु श्री राम का दर्शन कर सके। इस विचार को साकार करने के लिए आपस में गांव की महिलाओं से संपर्क किया गया और सभी महिलाएं अपनी इच्छा अनुरूप महतारी वंदन योजना की राशि का कुछ अंश या समूचा राशि को इस मंदिर निर्माण के लिए दान कर रही हैं। साथ ही साथ महिलाओं का यह दल मंदिर निर्माण के लिए चंदा के रूप में अन्य दानदाताओं से भी संपर्क कर रहे हैं, जिससे प्राप्त चावल को बेचने पर 14 हजार की राशि प्राप्त हुई है। महिलाएं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस मंदिर का लोकार्पण कराने के इच्छुक हैं। वर्तमान में मंदिर का ढलाई, गुंबज, सीढ़ी तथा प्लास्टर का कार्य शेष है। इस तरह महतारी वंदन योजना की राशि श्री राम मंदिर निर्माण का आधार स्तंभ साबित हुई है। इस कार्य में राधा मोहन साहू, चमेली शर्मा, दिल कुँवर चौहान, नमिता शर्मा, हीराबाई राव, सुशीला मिश्रा, देवमती प्रधान, संतोषी गोस्वामी, रंभा मालाकार, सोनिया चौहान और अन्य महिलाओं के वृहद संगठन का विस्तार हो रहा है।

Back to top button