मवेशियों से भरा कंटेनर वाहन रोड किनारे गड्ढे में जा फंसा कंटेनर चालक मौके से फरार , वाहन में मवेशी भरे हुऐ थे मामला गोपालपुर से गाताडीह पहुँच मार्ग धौराभाठा गाँव के पास का है
मवेशियों से भरा कन्टेर वाहन रोड किनारे गड्ढे में जा फंसा ,कन्टेर चालक मौके से फरार ,वाहन के अन्दर मवेशी भरे हुए थे। मामला गोपालपुर से गाताडीह पहुंच मार्ग धौराभाठा गांव के पास का है ।
सरसीवां — सरसीवां थाना अंतर्गत आने वाले गांव धौराभाठा में आज शुक्रवार तड़के सुबह एक कन्टेर हरियाणा पासिंग नम्बर H,R,67,-A,6747 वाहन गाड़ी रोड किनारे गड्ढे में जा फंसी घटना सुबह सुबह का है जहां फंसे कन्टेर गाड़ी में मवेशियों से भरा हुआ था। मवेशी तस्कर कन्टेर के अन्दर से
मवेशियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे और मवेशियों को चढ़ाने उतारने के लिए लोहे का पटनी फंसे कन्टेर के पास पड़ा था। लेकिन मवेशियों तस्कर मवेशियों को खाली नहीं कर सके और वाहन छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गये ।जैसे ही धौराभाठा के ग्रामीणों को भनक लगी और फंसे कन्टेर के नजदीक जाने ।और कन्टेर के अन्दर देखने पर भौंचक्के रह गये ,वाहन के अन्दर मवेशी भरे हुए थे।। जिसके बाद धौराभाठा के कोटवार ने सरसीवां थाने में सूचना दी ।तब सरसीवां थाना के नये थाना प्रभारी टीकाराम खट्टकर को जैसे ही सूचना मिली कि वैसे ही सरसीवां थाने में पदस्थ आरक्षक को धौराभाठा गांव के पास फंसे कन्टेर के भेजा गया और कन्टेर में मवेशी होने की बात की जानकारी लोगों हुईं आसपास के गांव वालों की भीड़ लग गई लोगों की भीड़ कन्टेर और वाहन अन्दर मवेशियों को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। कन्टेर गाड़ी के अन्दर मवेशियों की संख्या लगभग 60,से 70,होगी । सरसीवां पुलिस हरियाणा पासिंग नम्बर H,R,67, A-6747 गाड़ी के चालक और गाड़ी मालिक
की पता साजी करने में जुट गई है और सरसीवां थाना प्रभारी टीकाराम खट्टकर द्वारा कन्टेर गाड़ी के अन्दर के मवेशियों को सरसीवां थाना के आरक्षकों की मदद से रोहिना गौठान छोड़ा जा रहा है और कन्टेर वाहन को जप्त कर सरसीवां थाना लाया गया।और आगे मवेशी तस्करों के ऊपर कार्यवाही करने में जूट गई है। मवेशी तस्करो के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।लग रहा है मवेशी तस्कर गोपालपुर से गाताडीह जाने वाली पहुंच मार्ग को कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं ताकि मवेशी तस्करों को अपनी मंजिल आसान होती होगी।। मवेशी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गये है और कन्टेर गाड़ी से मवेशी तस्करी कर बाहर राज्य ले जा रहे हैं ।।