Breaking News
पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

मतदान दल उत्साह के साथ निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना हुए निर्वाचन कार्य करने के लिए ममता साहू और पूजा अकेला उत्साहित

मतदान दल उत्साह के साथ निर्वाचन सामग्री लेकर रवाना हुए

  • निर्वाचन कार्य करने के लिए ममता साहू और पूजा अकेला उत्साहित
  1. सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में मतदान दल सुबह से लेकर दोपहर तक अपने दल के साथ निर्वाचन सामग्री को प्राप्त कर निर्वाचन सामग्री का मिलान किए। उसके बाद दल सहित निर्धारित बस से अपने मतदान केंद्र में सकुशल पहुंचे हैं। मतदान दल में शामिल व्यायाम शिक्षक ममता साहू, पूजा अकेला, शिक्षक काजल सहित अन्य निर्वाचन कर्मी उत्साहित नजर आईं। इस अवसर पर सभी मतदान दल बैलेट बॉक्स, दस्तावेज, प्रपत्र आदि के मिलान में बहुत व्यस्त थे। परिसर में भीड़ था, वही भारत माता चौक से बाजार चौक तक सड़क व्यस्त था। मंडी परिसर में मतदान दल की सुविधा के लिए लाउड स्पीकर, सेक्टर दल, पुलिस आदि का स्टॉल लगाया गया था। ये दल 23 फरवरी को सारंगढ़ ब्लॉक में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
Back to top button